एरीना गीता भवन के 19 छात्रो ने राष्ट्रीय स्तर के इंटर-एरीना कॉन्टेस्ट क्रिएटिव माइण्ड्स -मध्यभारत की 8 श्रेणियों में 14 अवार्ड अर्जित कर अपनी गुणवत्ता एक बार फिर दर्शाई ।
हाल ही में एरीना गीता भवन द्वारा प्रशिक्षित पूर्व छात्रो ने लगातार तीसरे वर्ष विश्व अग्रणी प्रोडक्शन स्टूडियो मे कार्य करते हुए वीएफ़एक्स हेतु ऑस्कर अवार्ड प्राप्त फिल्म में अपने कार्य से क्रेडिट प्राप्त कर केंद्र व शहर का नाम रोशन किया ।
अपने हुनर से निरंतर गौरवान्वित कर रहे सभी छात्रो, पूर्व छात्रो और उनको प्रशिक्षित कर रहे मेंटर्स को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ