
एरीना गीता भवन (एचआइडी) ने कल जीएसआइटीएस परिसर में “द आर्ट ऑफ स्टोरीटेलिंग” पर देश के अग्रणी एनिमेटर श्री सुरेश इरीयट का एक रोचक और ज्ञानवर्धक सेशन करवाया।
क्रिएटिव क्षेत्र में पेशन रखने वाले कई छात्रो और प्रॉफेश्नल्स ने इस अवसर का भरपूर लाभ उठाया। कई छात्र तो बड़ोदा से इस कार्यक्रम में भाग लेने आए।
श्री सुरेश ने न सिर्फ स्टोरी टेलिंग का इतिहास व बारीकियाँ बताई बल्कि कहानी कहने के अपने रोचक तरीके को कई फिल्मों और स्केच के माध्यम से विस्तार से समझाया। श्री सुरेश ने रोटरी क्लब के क्रिएटिव सिरीज़, फिशर वुमेन व टूकटूक, सुलेखा, एमेरॉन, पोगा, थाई, कीट-केट, होंडा, राजस्थान पर्यटन जैसे अनेक कैम्पेन दिखाये और उनकी मेकिंग भी प्रदर्शित की।
इस अभूतपूर्व आयोजन से जुड़े सभी लोगो का एरीना गीता भवन की और से हार्दिक धन्यवाद । इस आयोजन में विशेष सहभागिता जीएसआइटीएस के प्रतिबिंब क्लब की रही ।
एरीना गीता भवन के छात्र श्री ई. सुरेश द्वारा दिये एसाइन्मेंंट को निर्धारित एक सप्ताह की अवधि में पूरा कर अपने फ़ैकल्टी के माध्यम से सबमिट कर सकते हें। आपकी सुविधा के लिए एसाइन्मेंंट की प्रति भी निम्न चित्रो में हें।
More on – https://photos.app.goo.gl/GnyXuFsw8pxcAl9d2
Glimpses of Glory : https://goo.gl/photos/1R1MwnVpNFx2SzN86