एरीना गीता भवन, इंदौर के लिए गौरव का क्षण हें कि हमारे एलुम्नी संजय देव ने अजय देवगन के स्टूडियो एनवायवीएफ़एक्सवाला में कार्य करते हुए हाल ही में सुपरहिट फिल्म बाहुबली-2 के वीएफ़एक्स क्रेडिट्स में अपना नाम दर्ज कराया हें । ज्ञातव्य हें कि बाहुबली-1 में भी एरीना गीता भवन के एलुम्नी श्री सागर जड़े ने उनके वीएफ़एक्स स्टूडियो पॉड-8 द्वारा क्रेडिट्स हांसिल किए थे। आगामी फिल्मों ट्यूबलाइट व २.० में भी केंद्र के एलुम्नी श्री बलजीत सिंह और अर्पित सोनी के मुख्य क्रेडिट्स हें ।
एरीना गीता भवन, इंदौर के 200 से अधिक पूर्व छात्र हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्म उद्योग की अधिकांश सुपरहिट फिल्मों के स्पेशल इफ़्फ़ेक्ट्स में संलग्न हें। वीएफ़एक्स स्टूडियो में कार्यरत इन छात्रो के क्रेडिट्स कई महत्वपूर्ण फिल्मों में देखे जा सकते हें-
http://www.imdb.com/name/nm2569487/?ref_=nv_sr_1
http://www.imdb.com/name/nm3377403/?ref_=nv_sr_1
http://www.imdb.com/name/nm3023203/?ref_=nv_sr_1
http://www.imdb.com/name/nm3261050/?ref_=nv_sr_2
http://www.imdb.com/name/nm4825703/?ref_=nv_sr_1
http://www.imdb.com/name/nm5562384/?ref_=nv_sr_1
http://www.imdb.com/name/nm4965835/?ref_=nv_sr_2