दो दशको से प्रदेश का अग्रणी संस्थान एरीना गीता भवन, इंदौर अब मीडिया व एंटरटेनमेंट क्षेत्र में मध्यभारत का पहला और एकमात्र एनएसडीसी अधिकृत ट्रेनिंग पार्टनर बन गया हें। इस माइलस्टोन से केंद्र के छात्र एनएसक्यूएफ़ द्वारा चिन्हित वेब, ग्राफिक्स, डिजिटल मीडिया, एनिमेशन, वीएफ़एक्स आदि के 28 हुनर पर प्रशिक्षण व भारत सरकार द्वारा प्रदाय सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकेंगे। गीता भवन इंदौर केंद्र देश भर के 220 एरीना केन्द्रो में यह उपलब्द्धि प्राप्त करने वाला पहला एरीना केंद्र हें।
एनएसडीसी लिंक- http://www.nsdcindia.org/affilates-centers…
(गीता भवन इंदौर केंद्र वर्ष 2016-17 से मध्यभारत का एकमात्र ऐसा संस्थान बन चुका हें जहाँ पर छात्र हुनर के साथ ही एआईसीटीई के सीड ग्रांट द्वारा देश कि प्रीमियर यूनिवर्सिटी द्वारा मीडिया व एंटरटेनमेंट क्षेत्र में ‘वर्क इंटीग्रेटेड’ स्नातक उपाधि प्राप्त कर सकते हें।
Arena Geeta bhawan becomes NSDC Partner for Media & Entertainment Skills
